Drishyamindia

कंडी के निकट डेढ़ सौ एकड़ में बनेगा जैव विविधता पार्क, गया जिले में भी बनेगा चिड़ियाघर

Advertisement

गया के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को बीस सूत्री की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में गया जिला विश्व में एक अलग पटल पर दिखेगा। बड़े पैमाने पर जिले में विकास के कार्य चल रहे हैं, जिनमें विशेष कर अमृतसर कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर शामिल है। इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि जिले में कंडी के निकट डेढ़ सौ एकड़ में जैव विविधता पार्क का निर्माण होगा। अभी पटना एवं नालंदा में ही चिड़ियाघर है, उसी तर्ज पर गया जिले में भी चिड़ियाघर का प्रस्ताव लाया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम एवं नगर निकाय के पदाधिकारी को कहा कि घर मकान अपार्टमेंट या अन्य हॉस्पिटल इत्यादि बनाने के लिए जो भी नक्शा पास हो रहा है, उसमें अनिवार्य रूप से पार्किंग की व्यवस्था, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा, हरियाली के लिए पार्क आदि हर हाल में सुनिश्चित कराएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े