महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ चल रही है। पटना से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है। राजेंद्रनगर से दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी के एसी 3 कोच में 10 से 22 फरवरी तक नोरूम है। आधा दर्जन ट्रेनों के एसी3 कोच में 23 फरवरी तक नो रूम है। भीड़ इतनी है कि संपूर्ण क्रांति के चार जनरल कोच में करीब 800 यात्री सफर कर रहे हैं। राजेंद्रनगर में ही जनरल कोच फुल हो जा रहा है। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक पटना जंक्शन से करीब 10 हजार, दानापुर से 8 हजार, पाटलिपुत्र जंक्शन से 2 हजार और राजेंद्रनगर टर्मिनल से करीब 3 हजार श्रद्धालु हर दिन प्रयागराज जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जा रही स्टेशनों की मॉनिटरिंग :भीड़ को देखते हुए पटना जंक्शन सहित शहर के अन्य सभी स्टेशनों के टिकट काउंटर पर सुपरवाइजर और कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। साथ ही अतिरिक्त काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से स्टेशनों की मॉनिटरिंग जारी है।