Drishyamindia

गुड्डू चाचा और सुभाष राणा ने दिए थे कारतूस:ड्राइवर को बुलाया था राणा शूटिंग रेंज, STF ने पकड़े थे इटली मेड 1975 कारतूस

Advertisement

मेरठ में STF द्वारा पकड़े गए इटली मेड 1975 कारतूस के मामले में एसटीएफ ने चौथे शख्स को भी आरोपी बना लिया है। इसका नाम गुड्डू चाचा है। पकड़े गए कार चालक राशिद ने बयान दिया कि मेरठ के रुड़की रोड पैसेफिक हाइट्स के सक्षम मलिक ने उसे कॉल करके राणा इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग स्पोर्ट प्रेमनगर देहरादून बुलाया था। वहां से सुभाष राणा और गुड्‌डू चाचा ने कारतूसों के 8 पैकेट गाड़ी में रखे थे। इस मामले में पल्लवपुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस सक्षम मलिक, सुभाष राणा और गुड्‌डू चाचा की तलाश कर रही है। 12 बोर के ये कारतूस किसको सप्लाई किए जाने थे, इसमें पुलिस अभी खाली हाथ है। दरअसल, मेरठ STF ने मंगलवार दोपहर एक स्विफ्ट कार को पकड़ा था तलाशी में कारतूस मिले। कार ड्राइवर राशिद ने बताया, यह कारतूस सुभाष राणा और सक्षम मलिक ने इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग स्पोर्टस (RIS) देहरादून से उसे दिए थे। मेरठ में डिलीवरी करनी थी, लेकिन उससे पहले पकड़ा गया। देहरादून की ये शूटिंग रेंज पद्मश्री इंटरनेशनल शूटर जसपाल राणा की है। सुभाष राणा जसपाल राणा का भाई है। स्विफ्ट डिजायर से पकड़े गए कारतूस मेरठ STF के SP बृजेश कुमार सिंह ने बताया था कि मंगलवार दोपहर एसडी ग्लोबल हास्पिटल के पास चाहत नर्सरी से ग्रेटर पल्लवपुरम को जाने वाले रास्ते पर एक स्विफ्ट डिजायर को पकड़ा गया। टीम ने कार की तलाशी ली। 12 बोर के कारतूस 8 पैकेट में भरे हुए थे। कार ड्राइवर बुढ़ाना के जौला गांव निवासी राशिद चला रहा था। उसने बताया कि यह कारतूस सुभाष राणा एवं सक्षम मलिक ने इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग स्पोर्टस (RIS) देहरादून से उसको दिए थे। जब STF ने सुभाष और सक्षम की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, तो वह शूटिंग रेंज में मिली। ये कारतूस शूटिंग रेंज से कारतूस निकालकर संजीव जीवा के गैंग तक पहुंचाए जा रहे थे। इसके बीच की कड़ी अनिल बंजी गैंग को माना जा रहा है। संजीव जीवा गैंग से जुड़े तार STF मान रही है कि ये कारतूस संजीव जीवा गैंग तक पहुंचाने की डील थी। STF ने संजीव गैंग को हथियार सप्लाई देने वाले तस्कर अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी को 20 दिसंबर, 2024 को गिरफ्तार कर लिया था। अनिल से ही शामली पुलिस ने एके-47 बरामद की थी। ये वही एके-47 थी, जो संजीव जीवा से खरीदी गई थी। अनिल को पांच दिन पहले ही रिमांड पर लेकर STF ने पूछताछ की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े