Drishyamindia

नालंदा में हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार:घर पर चढ़कर की थी फायरिंग, गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबोचा

Advertisement

नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र में पुलिस ने हथियार के बल पर दहशत फैलाने की योजना बना रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो देशी कट्टे और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। क्या है मामला गिरियक थाना अध्यक्ष का साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हैबतपुर गांव के पास दो युवक हथियार के साथ घूम रहे हैं और दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को धर-दबोचा। बबलू कुमार के बाएं कमर से एक लोडेड देशी कट्टा और पैकेट से एक जिंदा कारतूस तथा निरंजन कुमार के बाएं कमर से एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक पैकेट में एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। कौन हैं गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तार युवकों की पहचान गिरियक थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी रघुनंदन यादव के बेटे बबलू कुमार और सुरेंद्र यादव के बेटे निरंजन कुमार के रूप में हुई है। छापेमारी टीम में राहुल कुमार, विभाकर चौधरी, निशांत भूषण ज्ञानेंदु समेत गिरियक थाना कि सशस्त्र पुलिस बल शामिल रही। पुलिस ने इनके पास से दो देशी कट्टे, चार जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया है। क्या बोली पुलिस गिरियक थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने बीते दिसंबर माह में सैदपुर गांव में एक घर पर चढ़कर फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया था। पीड़ित परिवार ने इस मामले में गिरियक थाने में आवेदन दिया था। इसके बाद से दोनों अपराधी फरार चल रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े