समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे गांव में धर्मेंद्र की हत्या अपने मृत पिता के हिस्से की जमीन मांगने के कारण हुई। 5 सालों से बंजर पड़े जमीन को लेकर पंचायती के बहाने चाचा और चचेरे भाइयों ने बुलाया और चाकू से हमला कर मार डाला। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सभी घर से फरार हो गए हैं। इस मामले में मृतक के चाचा रामभरोस सिंह के अलावा उनके तीन बेटों को आरोपी बनाया गया है। क्या है पूरा मामला ग्रामीणों का कहना है कि वशिष्ठ सिंह धर्मेंद्र के सौतेले पिता हैं। इनके पिता का नाम शिवचरण सिंह था, जिनकी मौत करीब 25 वर्ष पहले हो गई थी। उस समय धर्मेंद्र की उम्र 4 से 5 साल की होगी। शिवचरण सिंह की मौत के बाद उनकी पत्नी ने अपने ही देवर वशिष्ठ सिंह से शादी कर ली। शादी के बाद धर्मेंद्र को दो और भाई हुए जो अलग-अलग काम करते हैं। धर्मेंद्र के पिता शिवचरण सिंह चार भाई थे। शिवचरण के अलावा वशिष्ठ सिंह, प्रेमचंद सिंह और रामभरोस सिंह। इधर सब ठीक-ठाक ही चल रहा था, लेकिन पिछले 5 साल से जब धर्मेंद्र को इस बात की जानकारी मिली कि उसके पिता की पहले में मौत हो चुकी है और उसकी मां ने अपने ही देवर से शादी की है तो धर्मेंद्र अपने पिता के हिस्से की जमीन मांगना शुरू किया। यह उसके अन्य चाचा को नगावार लगा। वह उक्त जमीन को तीन हिस्सा में ही बांटना चाहते थे जबकि धर्मेंद्र अपने पिता का हिस्सा अलग मांग रहा था। इसके करण पहले मारपीट की भी घटना हुई थी, जिसमें रामभरोस सिंह के बेटे चंदन को जेल भी जाना पड़ा था। इसके बाद से और तनातनी बढ़ गई। पंचायती के लिए बुलाकर मार डाला मृतक धर्मेंद्र की पत्नी रूबी देवी का आरोप है कि एक दिन पहले उनके ससुर को धक्का मार दिया गया था। वहीं सुबह में जब उनके पति बाइक से जा रहे थे तो चंदन ने ऑटो से ठोकर मार दी, जब इसकी शिकायत की गई तो मारपीट की नौबत आ गई थी। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। बाद में पंचायती को लेकर धर्मेंद्र को बुलाया गया, जहां उसकी हत्या कर दी गई। क्या बोली पुलिस पटोरी DSP बीके मेधावी ने बतलाया कि इस मामले में मृतक धर्मेंद्र कुमार की पत्नी रूबी देवी के बयान पर नामजद प्राथमिक दर्ज कराई गई है। मृतक के चाचा राम भरोस के अलावा और सात लोगों को भी नामजद किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपी फरार हो गए हैं।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/cd3470ad-b991-4aab-9c20-6429ae048532_1738822361666-v0yVNf-300x300.jpeg)