लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैवलर की रोडवेज बस से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मध्य प्रदेश के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान ईसागढ़ अशोक नगर के 55 वर्षीय सुरेश तिवारी और शिवपुरी की 35 वर्षीय राधा ब्यास के रूप में हुई है। घायलों में विमला सिंह, परमाण सिंह, भागवती, सतीश, रानी, अंश, अनिका, शिवा (ड्राइवर), ओमवती और सुषमा भार्गव शामिल हैं। कुंभ स्नान के बाद जा रहे थे चित्रकूट जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के 12 श्रद्धालु 1 फरवरी को कुंभ स्नान के बाद बनारस होते हुए अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चित्रकूट की यात्रा पर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही अजगैन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हाईवे पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/cd3470ad-b991-4aab-9c20-6429ae048532_1738822361666-v0yVNf-300x300.jpeg)