उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1158 जोड़ों की शादी का आयोजन किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी विक्रम कौशल ने बताया कि यह योजना अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों की कन्याओं के लिए शुरू की गई है। योजना के तहत प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 35 हजार रुपये सीधे दुल्हन के खाते में भेजे जाएंगे, 10 हजार रुपये विवाह उपहार सामग्री के लिए और 6 हजार रुपये विवाह आयोजन व्यवस्था के लिए निर्धारित किए गए हैं। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। विकास खंड रामनगर और जहांगीरगंज में 12 फरवरी को, भियांव में 15 फरवरी को और जलालपुर में 17 फरवरी को दोपहर 1 बजे शादियां होंगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना और समाज में सर्व धर्म समभाव व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। अन्य विकास खंडों में भी फरवरी माह में सामूहिक विवाह के आयोजन की तैयारियां और सत्यापन का कार्य चल रहा है।