कानपुर के थाना गुजैनी क्षेत्र में स्थित मेहरबान सिंह का पुरवा पुलिस चौकी को नया रूप दिया गया है। आज एक विशेष समारोह में डीसीपी साउथ जोन ने नवीनीकृत चौकी का उद्घाटन किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन और सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता भी मौजूद रहे। उद्घाटन के दौरान डीसीपी ने पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से अपना काम करें, जिससे आम जनता का पुलिस विभाग पर भरोसा मजबूत हो। चौकी के नवीनीकरण का मुख्य उद्देश्य न केवल कार्यस्थल को आधुनिक बनाना है, बल्कि पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर कार्य वातावरण तैयार करना भी है। यह कदम कानपुर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। नई सुविधाओं से लैस यह चौकी बेहतर पुलिसिंग में सहायक साबित होगी।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/cd3470ad-b991-4aab-9c20-6429ae048532_1738822361666-v0yVNf-300x300.jpeg)