फर्रुखाबाद शहर के कादरी गेट स्थित पांचाल घाट चौराहे पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। ब्रह्मदत्त द्विवेदी की प्रतिमा के पास लगा बिजली का सीमेंट पोल और एलईडी लाइट का पोल एक ट्रक पर गिर गया। घटना से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई। जानकारी के अनुसार, प्रतिमा पर एलईडी लाइट का पोल और उसके पास विद्युत लाइन का सीमेंट पोल लगा हुआ था। दोनों पोल आपस में बंधे होने के कारण जब सीमेंट का पोल गिरा, तो पहले से ही खराब स्थिति में खड़ा एलईडी लाइट का पोल भी उसके साथ ट्रक पर जा गिरा। मौके पर पहुंचे यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपनी टीम के साथ क्रेन की मदद से दोनों पोल को हटवाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था को सामान्य किया जा सका। सौभाग्य से इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
Post Views: 3