गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पाठकहीर गांव में बीती रात एक भीषण अग्निकांड ने गोविंद जनरल स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में रखा लगभग 6 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी दुकान के मालिक गोविंद कुमार को रात करीब 12:30 बजे उनके एक दोस्त के फोन से मिली। इसी दौरान एक तेज धमाके की आवाज भी सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो दुकान का माल पूरी तरह जल चुका था। विस्फोट के कारण दुकान की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। कई सामान जल कर हुए राख दुकान में राशन सामग्री के अलावा नया फ्रिज सहित कई अन्य सामान रखे थे, जो आग की चपेट में आ गए। गोविंद कुमार ने अज्ञात लोगों पर जानबूझकर आग लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी थी, लेकिन जब तक टीम पहुंचती, सारा सामान जल चुका था। इस कारण उन्होंने फायर ब्रिगेड को आने से मना कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस प्रशासन से मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/comp-3-5_1738837998-EBU34s-300x225.gif)