हजारीबाग-रांची रोड पर स्थित भारत माता चौक के पास दो ट्रकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक और उपचालक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर और सदर अंचलाधिकारी मयंक भूषण अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे प्रशासन ने तुरंत सुचारू करवाया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और यातायात भी सामान्य हो गया है। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में आ गई।