बिहार कैडर के पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वर्दी के साथ एक पोस्ट किया है। शिवदीप लांडे ने X पर लिखा, ‘वर्दी एक युवा मन का सपना होता है, लेकिन इतनी सतत-समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है। नौकरी से आगे निकल बिहार की आबो-हवा में मिलने का वक्त आ गया है। कहानी का एक अंक संपन्न हुआ, दूसरे का आगाज।’ यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पीके के जॉइन करना है क्या। दूसरे ने लिखा, ‘बिहार को आपकी जरूरत है, आपको मंत्री बनना चाहिए।’ 29 जनवरी को भी किया था पोस्ट बिहार सरकार ने 29 फरवरी को शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर किया था। जिसके बाद फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘जल्द आप लोगों के बीच आ रहा हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी लगाई थी। 13 जनवरी को राष्ट्रपति ने मंजूर किया था इस्तीफा शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को अपना इस्तीफा दिया था। उस समय पूर्णिया में बतौर IG के पद पर तैनात थे। 117 दिनों के बाद द्रौपदी मुर्मू ने 13 जनवरी 2025 को उनका इस्तीफा मंजूर किया था। 14 जनवरी को देर शाम गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया था। दुपट्टा ओढ़कर घूसखोर पुलिस कर्मी को पकड़ा था शिवदीप वामनराव लांडे 2006 बैच के IPS अधिकारी हैं। जनवरी 2015 में डाक बंगला चौराहे पर घूस मांग रहे इंस्पेक्टर सर्वचंद को फिल्मी अंदाज में दुपट्टा ओढ़कर पकड़ने के मामले में चर्चा में आए थे। यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर सर्वचंद पर आरोप था कि वह पटना के दो व्यापारी भाइयों से एक पुराने केस को खत्म करने के लिए पैसे मांग रहे थे। इन दोनों भाइयों ने इसकी जानकारी तत्कालीन एसपी शिवदीप लांडे को दी। इसके बाद लांडे भेष बदलकर टी-शर्ट पहने और सिर पर दुपट्टा लपेटे इंस्पेक्टर सर्वचंद का डाक बंगला चौराहे पर इंतजार करने लगे। सर्वचंद जैसे ही घूस का पैसा लेने के लिए वहां पहुंचे, शिवदीप ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। हालांकि, सबूतों के अभाव में थोड़ी ही देर में सर्वचंद्र को छोड़ भी दिया गया। IPS काम्या मिश्रा भी सरकार के फैसले का कर रही इंतजार बिहार कैडर की 2019 बैच की IPS काम्या मिश्रा ने भी अपना इस्तीफा सरकार को भेजा है। वह लंबी छुट्टी पर चली गई है। उनके इस्तीफे पर भी अभी फैसला नहीं हुआ है। 5 अगस्त 2024 को उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा सौंपा है। काम्या मिश्रा बिहार के दरभंगा में SP के तौर पर कार्यरत थीं। लेडी सिंघम के नाम से चर्चित काम्या मिश्रा ने 2019 में पहले प्रयास में ही UPSC क्रैक कर लिया था। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था- परिवार का बिजनेस है और वो अपने पापा के साथ काम करना चाहती हैं। वो अपने पेरेंट्स की इकलौती बेटी हैं और बिजनेस संभालने में उनका साथ देना चाहती हैं।