मोतिहारी शहर में मोतीझील के किनारे बन रहे मरीन ड्राइव के निर्माण में बाधा बन रही 32 दुकानों को हटाने का नोटिस नगर निगम ने जारी कर दिया है। पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। आरसीडी ने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर बताया था कि मोतीझील से मिस्कॉट तक के टू-फेज सड़क निर्माण में ये दुकानें बाधक बन रही हैं। नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने स्पष्ट किया है कि सभी दुकानदारों को वैकल्पिक स्थान पर जगह दी जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से दुकानें खाली कर दें। यदि ऐसा नहीं किया गया तो प्रशासन को बलपूर्वक दुकानें हटाने की कार्रवाई करनी पड़ेगी। शहर के विकास को गति देने के लिए यह कदम उठाया गया है। नगर निगम ने दुकानदारों से जल्द से जल्द दुकानें खाली करने की अपील की है, ताकि मरीन ड्राइव का निर्माण कार्य निर्बाध रूप से जारी रह सके। यह परियोजना शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।