Drishyamindia

भागलपुर में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी जोरों पर:कृषि मंत्री सहित अधिकारियों ने किया निरीक्षण, कहा-  किसानों को संबोधित करेंगे पीएम

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित भागलपुर दौरे की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच आज कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदय कांत, कृषि विभाग के निदेशक नितिन कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न वाहन पड़ाव स्थलों का निरीक्षण किया। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर में किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को संबोधित करेंगे। इस दौरान दूर-दराज से आने वाले किसानों और आम जनता के वाहनों के लिए विशेष पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं, जिनका निरीक्षण 5 फरवरी को कृषि विभाग के सचिव ने किया। हवाई अड्डा मैदान में होगी किसान सभा कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री की किसान सभा भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित होगी। इस सभा में प्रधानमंत्री के साथ केंद्र सरकार और बिहार सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे। चूंकि यह पूरा कार्यक्रम कृषि विभाग से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसकी सभी तैयारियों की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार के कृषि मंत्रालय के पास है। एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर लगातार समीक्षा बैठकें हो रही हैं, ताकि प्रधानमंत्री के आगमन और किसान सभा को सफल बनाया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े