Drishyamindia

RJ कार्तिक की पहली किताब ‘कर दिखाओ कुछ ऐसा’ लॉन्च:विश्व पुस्तक मेले में बोले- अगर आप सीखेंगे नहीं तो जीतेंगे कैसे?; फैंस ने सेल्फी और ऑटोग्राफ लिए

Advertisement

विश्व पुस्तक मेले के हॉल नंबर 3 में, माय एफएम के प्रसिद्ध रेडियो जॉकी RJ कार्तिक की पहली किताब ‘कर दिखाओ कुछ ऐसा’ का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने RJ कार्तिक की मोटिवेशनल स्टोरी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि RJ कार्तिक का प्रसिद्ध वाक्य “किसी ने बड़े कमाल की बात कही है” उनके और उनके विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए लेखक नवीन चौधरी ने इस किताब में लिखी गई मोटिवेशन की बातों को बताया और कई सवाल पूछे। वहीं, RJ कार्तिक ने युवाओं से अपनी पसंद के काम चुनने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमेशा यह आवश्यकता रहती है कि हम कुछ नया सीखते रहें और यही हमारी सफलता की कुंजी है। RJ कार्तिक ने फैंस से बातचीत की RJ कार्तिक ने अपने फैंस के बीच अपनी किताब को लिखने के दौरान के कई दिलचस्प अनुभव साझा किए। RJ कार्तिक ने कहा, “ज्ञान हमेशा एक सतत प्रक्रिया है, और अगर आप सीखेंगे नहीं तो जीतेंगे कैसे?” इस मौके पर ‘कर दिखाओ कुछ ऐसा’ पुस्तक के प्रकाशक ‘अनबाउंड स्क्रिप्ट’ के स्टॉल पर बड़ी संख्या में रीडर्स और फैंस मौजूद रहे। उन्होंने RJ कार्तिक की मोटिवेशनल किताब पर कार्तिक से ऑटोग्राफ और सेल्फी ली। कार्तिक ने फैंस से बातचीत की और उनके सवालों का जवाब दिया। आनंद कुमार बोले- किताब में सभी के लिए मोटिवेशनल स्टोरीज आनंद कुमार ने कहा कि कार्तिक की इस किताब में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए मोटिवेशनल स्टोरीज हैं। वह अपनी क्लासेस में इन कहानियों के माध्यम से छात्रों को मोटिवेट करते हैं। बातचीत को आगे बढ़ाते हुए नवीन चौधरी ने आनंद कुमार के संघर्षों पर भी बात की। नवीन चौधरी बोले- कार्तिक ने दुनिया में पहचान बनाई नवीन चौधरी ने किताब पर बात करते हुए कहा, “कार्तिक की किताब तो मोटिवेशनल है ही, उनका जीवन भी प्रेरणा से भरपूर है।” उन्होंने कार्तिक की जीवन यात्रा को संघर्षपूर्ण बताते हुए कहा कि कार्तिक राजस्थान के छोटे से कस्बे से निकलकर अपनी मेहनत और लगन से दुनिया में पहचान बना चुके हैं।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े