Drishyamindia

परीक्षा पे चर्चा 10 फरवरी को:दीपिका पादुकोण, विक्रांत मेसी समेत 12 सेलिब्रिटी भी शामिल होंगे; 8 एपिसोड में होगा इवेंट

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ के 8वें संस्करण में स्‍टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स से बातचीत करेंगे। इस साल यह इवेंट एक नए इंटरेक्टिव फॉर्मेट में होगा। इस बार इवेंट में पीएम मोदी के साथ कई सेलिब्रिटीज भी हिस्‍सा लेंगे। पूरा इवेंट 8 एपिसोड में बांटा जाएगा। इनमें अलग-अलग फील्‍ड की कुल 12 हस्तियां बच्‍चों के सवालों के जवाब देंगी। 3.30 करोड़ से ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशन
परीक्षा पे चर्चा 2025 में इस साल भारत और विदेशों से 3.30 करोड़ से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स ने रजिस्‍ट्रेशन किया है। PPC 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 14 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ था और 14 जनवरी 2025 को बंद हुआ। 10 जनवरी सुबह 11 बजे होगा कार्यक्रम कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में टाउन हॉल फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। 2018 में शुरू हुआ यह इवेंट हर साल कक्षा 6 से 12 तक के स्‍टूडेंट्स को परीक्षा के तनाव और दबाव से निपटने में मदद करने के लिए आयोजित किया जाता है। इस इंटरेक्टिव इवेंट में बच्‍चों को प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का मौका मिलता है और चयनित सवाल कार्यक्रम में शामिल किए जाते हैं। PPC में शामिल होने के लिए देशभर के स्‍कूलों में 12 से 23 जनवरी 2025 के बीच कई इवेंट्स का आयोजन किया गया। इनमें पारंपरिक स्‍पोर्ट्स, मैराथन दौड़, मीम प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, योग और ध्यान सेशन, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता, प्रेरणादायक फिल्म प्रदर्शनी, मानसिक स्वास्थ्य कार्यशालाएं और काउंसलिंग सेशन, कविता/गान/प्रस्तुतियां शामिल हैं। ये खबरें भी पढ़ें… राजस्थान बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की एग्जाम डेट बदली: संस्कृत का पेपर 4 अप्रैल को; कंप्यूटर साइंस की नई तारीख 7 अप्रैल, देखें पूरा टाइमटेबल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने आगामी 1 अप्रैल को 10वीं और 4 अप्रैल को की जाने वाली 12वीं परीक्षा की डेट्स में बदलाव किया है। बोर्ड ने 15 जनवरी को सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था। स्टूडेंट्स अपडेटेड टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े