Drishyamindia

नीमच में जनपद पंचायत सीईओ का अपहरण:गाड़ी में बंधक बनाकर ले जा रहे थे, नागदा में पुलिस ने घेरकर छुड़ाया

Advertisement

नीमच में कुछ लोगों ने जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे (32) का अपहरण कर लिया। वे उन्हें काली स्कॉर्पियो में जबरन बैठाकर इंदौर की तरफ भागे। जानकारी मिलते ही उज्जैन पुलिस एक्शन में आई। एसपी प्रदीप शर्मा ने नाकाबंदी के आदेश दिए। पुलिस ने नागदा में हाईवे पर राजस्थानी ढाबे के पास स्कॉर्पियो को घेर लिया। गाड़ी को रुकवाकर सीईओ को छुड़ा लिया। फिलहाल, पुलिस अपहरणकर्ताओं से वारदात की वजह पूछ रही है। घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें काले रंग की स्कार्पियो को रोकने के लिए खड़ी पुलिस सड़क पर दिख रही है। जैसे ही गाड़ी राजस्थानी ढाबे के पास आती है, सिविल ड्रेस में खड़े पुलिसकर्मी गाड़ी को रोक लेते हैं। रात में महिला के साथ हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि बुधवार रात सीईओ धारवे के घर पर एक महिला अपने परिजन के साथ पहुंची थी। यहां जमकर हंगामा किया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला और परिजन को समझाइश देकर वहां से हटाया था। सुबह कुछ लोग सीईओ धारवे के कैंट थाना इलाके में ऑफिसर कॉलोनी स्थित घर पहुंचे। उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया। भाई ने फोन पर दी पुलिस को सूचना
नीमच एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि सीईओ धारवे के भाई ने सुबह फोन पर अपहरण की सूचना दी। तुरंत कार्रवाई करते हुए नागदा पुलिस के सहयोग से सीईओ को छुड़वा लिया गया। उन्हें अपहरणकर्ताओं समेत नीमच लाया जा रहा है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े