जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के मेनीजोर गांव में एक शराबी ससुर ने अपनी बहू के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने बहू पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। नशे में धुत होकर किया हमला पीड़िता पूजा देवी ने बताया कि उनके पति गुजरात में मजदूरी करते हैं, जिस कारण वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ अकेली रहती हैं। ससुर शराब के नशे में धुत होकर उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन्हें बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा ले गई। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक पीड़िता की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही शिकायत मिलेगी, मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।