नानी-नाती बनकर ठगी करने वाले गैंग ने औरंगाबाद के अंबा इलाके के एक कारोबारी से 10 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने कारोबारी को नकली सोने के सिक्कों का लालच दिया और वारदात को अंजाम दिया। ठगों ने अंबा इलाके में दो अन्य लोगों से भी 3-3 लाख रुपए की ठगी की है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। ठगों का शिकार बनने वाले कारोबारी अवधेश विश्वकर्मा अंबा बाजार के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले एक महिला और युवक नानी-नाती बनकर मेरे दुकान पर आए। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं दुकान पर बैठा था। एक महिला और एक लड़का आया। दोनों ने मुझे चांदी का सिक्का दिखाया। उसने मुझसे पूछा कि कहां एक्सचेंज होता है, कोई जानकारी का है, तो बताइए। मैंने कहा कि चांदी का सिक्का कहां है, दिखाओ। इसके बाद उसने कहा कि मेरे पास पीला वाला सिक्का भी है। मैंने उससे कहा कि कहां है दिखाओ। लड़के ने कहा कि ठीक है, मैं लेकर आता हूं। लड़का थोड़ी देर बाद आया और झोले में रखे हुए पीले सिक्के दिखाने लगा। मैंने उससे कहा कि ये तो पीतल है। लड़के ने कहा कि नहीं भइया, ये सोने का सिक्का है, आप चेक करा लीजिए। फिर उसने झोले में से एक सिक्का निकालकर दिया। पीड़ित ने बताया कि जो सिक्का दिया, उसे लेकर मैं बाजार गया, चेक कराया तो वो सोने का सिक्का निकला। दुकानदार बोला- मैं लालच में आ गया था, अब पछता रहा हूं अवधेश ने बताया कि मैं वापस दुकान पर आया और लालच में आ गया। मैंने कहा कि इसे मुझे दे दो, 10 लाख रुपए दूंगा। मैं लालच में इसलिए आया क्योंकि मुझे लगा कि ये 500 ग्राम से ज्यादा होगा। 10 लाख रुपए देकर लेता हूं, तो फायदे में रहूंगा। मैंने उसका वजन भी किया, तो वो 500 ग्राम से ज्यादा था। मैंने उसे 10 लाख रुपए दिए, वो झोला देकर चला गया। दुकानदार ने बताया कि आरोपी के साथ एक महिला और एक अन्य शामिल है। मुख्य आरोपी लड़का महिला को नानी बोल रहा था। मेरे अलावा दो अन्य लोग भी हैं, जो ठगी का शिकार हुए हैं। जब मैंने ठगी के शिकार अलख शर्मा को आरोपी की फोटो दिखाई, तो कहा कि यही वो लड़का है, जिसने मुझे भी ठगा है। अलख शर्मा से 3 लाख और प्रेम शर्मा से भी 3 से 4 लाख की ठगी हुई है। पीड़ित ने कहा कि मैं थाना गया था और पूरी घटना की जानकारी दी। थाना अध्यक्ष ने कहा कि मुझे आरोपी को फोटो और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज उपलब्ध कराइए। लड़के का मोबाइल नंबर दीजिए। जांच पड़ताल की जाएगी। ठग ने खुद को टाइल्स मिस्त्री बताया था, कहा- मकान में टाइल्स लगाने के दौरान मिला था सोना अवधेश के मुताबिक, ठग ने खुद को टाइल्स मिस्त्री बताया था। उसने अपना नाम रमेश प्रजापति बताया और कहा कि वो मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला है। एक पुराने मकान में पुराने टाइल्स को हटाकर नए टाइल्स टाइल्स लगाने के दौरान उसे तीन किलोग्राम सोना मिला था, जिसे वह बेचना चाहता है। उसने 20 लाख में एक किलोग्राम सोना देने की बात कही थी। अवधेश विश्वकर्मा अंबा के देव रोड में मोटरसाइकिल पार्ट्स का दुकान चलाता है। कुछ महीने पहले ठगों ने वकील और फर्नीचर कारोबारी से की थी ठगी जानकारी के मुताबिक, ठगों के गैंग ने कुछ महीने पहले अंबा बाजार के ही रहने वाले फर्नीचर कारोबारी अलख शर्मा और वकील प्रेम शर्मा को भी शिकार बनाया था। जब अवधेश ने फर्नीचर कारोबारी अलख शर्मा से ठगी की बात बताई और तस्वीर दिखाई, तो उन्होंने तुरंत ठग को पहचान लिया। बताया कि कुछ महीने पहले ठग उसके दुकान पर पहुंचे थे और खुदाई में गड़ा सोना मिलने की बात कही थी। फिर मिट्टी के एक बर्तन को लाल कपड़ा में लपेटकर ले गए थे, जिसमें सुनहले रंग का चौकोर आकृति के सिक्के थे। ठगों ने उसे सोना बताकर फर्नीचर कारोबारी से चार लाख में बेच दिया। बाद में पता चला कि खरीदा गया सिक्का पीतल का था। इसी तरह ठगों ने अंबा बाजार के देव रोड के रहने वाले वकील प्रेम कुमार को नकली मोती देकर तीन से चार लाख रुपए ठग लिया था। हालांकि उनसे ठगी की वारदात औरंगाबाद में हुई थी। उन्होंने इस संबंध में सनहा भी दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच पड़ताल की बात कही थी।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/efc27642-a3dc-47fe-a505-8aaaa7e821f4_1738828516532-knqhGC-300x300.jpeg)