किशनगंज में टेढ़ागाछ हॉल्ट को रेलवे स्टेशन में बदलने की मांग तेज हो गई है। जिसे लेकर रेलवे संघर्ष समिति के सदस्य नैबाहर नजीर ने बताया कि इस मांग को लेकर पूरे प्रखंड में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में स्थानीय व्यापारी, ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे, जहां अभियान की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। स्थानीय प्रशासन को दी गई जानकारी के अनुसार, टेढ़ागाछ हॉल्ट रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित है। यह नेपाल सीमा से मात्र 5-6 किलोमीटर की दूरी पर है और किशनगंज जिला मुख्यालय से सीधे जुड़ा हुआ है। हॉल्ट के आस-पास प्रखंड मुख्यालय, क्षेत्र का सबसे बड़ा फुलवरिया बाजार, कॉलेज, बैंक, हाईस्कूल, बस स्टैंड, पुलिस स्टेशन और अस्पताल जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं मौजूद हैं। अररिया से गलगलिया तक नई रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके इसी वर्ष पूरा होने की संभावना है। स्थानीय लोगों का मानना है कि टेढ़ागाछ में रेलवे स्टेशन बनने से न केवल क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि लोगों को आवागमन में भी सुविधा होगी। इस मांग को लेकर पहले भी स्थानीय युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने धरना-प्रदर्शन किया था और रेलवे विभाग के अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया गया था। बैठक में उप मुखिया असरजहां, काशिफ राजा, डॉ. नैयर आलम, रवि कुमार, हिमायत पप्पू और मौसम सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/efc27642-a3dc-47fe-a505-8aaaa7e821f4_1738828516532-knqhGC-300x300.jpeg)