Drishyamindia

कानपुर के सचेंडी में युवक की नृशंस हत्या:घर के अंदर सिर कूचकर मारा, नजदीकियों पर हत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस

Advertisement

कानपुर सचेंडी के भौतीखेड़ा गांव में एक युवक की घर के अंदर सिर कूचकर नृशंस हत्या कर दी गई। सूचना पर सचेंडी थाने की पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड मौके पर जांच करने पहुंची है। पुलिस की प्राथमिक जांच में किसी ने नजदीकी पर ही मर्डर करने की आशंका जताई जा रही है। संदेह के आधार पर पुलिस नजदीकियों से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, देखें तीन तस्वीरें… घर के बाहर युवक का सिर कूचकर कर दी हत्या
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह 8 बजे सचेंडी पुलिस को सूचना मिली कि भौतीखेड़ा गांव में रहने वाले बाल गोविंद (42) का शव उसके कमरे के बाहर खून से लथपथ हालत में मिला। सिर कूचकर युवक बाल गोविंद की हत्या की गई थी। जांच में पता चला कि मूल रूप से ग्राम लखना थाना सहार जनपद औरैया जो वर्तमान में अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ पिछले करीब एक साल से अपनी ससुराल भौतीखेड़ा थाना सचेंडी कानपुर नगर में रहकर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। शव उसके कमरे के बाहर चबूतरे पर पड़ा था। गांव के लोगों ने पूछताछ में बताया कि मृतक शराब पीने का लती था। नजदीकी का हो सकता है हाथ…
घर के बाहर लाश मिलने से संदेह है कि किसी नजदीकी ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने परिजनों और गांव वालों से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि प्राथमिक जांच में कई साक्ष्य मिले हैं। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े