संतकबीरनगर के बेलहर ब्लॉक में स्थित कम्पोजिट विद्यालय लँगडा बार के छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा खतरे में है। स्कूल जाने के एकमात्र रास्ते पर एक हाई-टेंशन ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है, जिसके नीचे से 400 से अधिक बच्चों को रोजाना गुजरना पड़ता है। विशेष रूप से बारिश के मौसम में यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। ट्रांसफॉर्मर से निकलने वाली चिंगारियां और बिजली के तार किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकते हैं। स्कूल के शिक्षक जेपी सिंह ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई है और ट्रांसफॉर्मर को हटाने की मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में कहा है कि उन्होंने बिजली विभाग को पत्र लिख दिया है और जल्द ही स्कूल के रास्ते से ट्रांसफॉर्मर और बिजली के तारों को हटा दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे बच्चों और शिक्षकों को प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल आना-जाना पड़ रहा है।