Drishyamindia

गाजियाबाद में चोरों का नया स्टाइल:कार से आए चोर और ब्रेजा को चोरी कर ले गए, कैमरे में कैद हुए

Advertisement

गाजियाबाद में चोरों ने चोरी के लिए नया स्टाइल अपनाया है। जहां बुधवार देर रात चोर कार में सवार होकर पहुंचे, और उसके बाद घर के बाहर खड़ी ब्रेजा को चोरी कर लिया। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, अब मोदीनगर थाना पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। गोविंदपुरी की है घटना गाजियाबाद के मोदीनगर में गोविंदपुरी के हरमुखपुरी निवासी अरुण वर्मा मोदीनगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष हैं। जहां चोरों ने उनकी ब्रेजा कार घर के बाहर से चोरी कर ली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। बुधवार रात करीब 2:15 बजे दो अज्ञात चोर एक कार में सवार होकर पहुंचे और 4 मिनट में बाहर खड़ी ब्रेजा कार चोरी कर ले गए। कार मालिक अरुण वर्मा ने बताया कि अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह जब उन्होंने कार गायब देखी, तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फुटेज के आधार पुलिस तलाश कर रही घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो उसमें साफ दिखा कि चोर पहले रेकी कर रहे थे और फिर प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। पीड़ित अरुण वर्मा ने चोरी की तहरीर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े