सतना में 22 वर्षीय युवक ने नाबालिग किशोरी से शादी के लिए दबाव बनाते हुए खुद को आग के हवाले कर दिया। धवारी मोहल्ले में रहने वाले राहुल कुशवाहा ने बुधवार को किशोरी के घर जाकर यह कदम उठाया। घटना के दौरान राहुल किशोरी पर विवाह के लिए दबाव बना रहा था। जब किशोरी की मां और बहनों ने उसे घर से जाने को कहा, तो उसने अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला और खुद पर डालकर आग लगा ली। किशोरी और उसके परिजनों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाई। खुद ने दी अपनी मां को सूचना गंभीर रूप से झुलसे राहुल ने खुद अपनी मां अंजू कुशवाहा को फोन कर घटना की जानकारी दी। गंभीर हालत में राहुल को पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रीवा रेफर किया गया। हालांकि, परिजन उसे इलाज के लिए जबलपुर ले गए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल लंबे समय से किशोरी को परेशान कर रहा था। सिर्फ पीड़िता ने की पुलिस में शिकायत सीएसपी महेंद्र सिंह बताया है कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि राहुल आए दिन उसे परेशान करता था और कई बार समझाने के बावजूद नहीं माना। किशोरी ने स्पष्ट किया कि उसका राहुल के साथ कभी कोई प्रेम प्रसंग नहीं था और वह जबरन उसका पीछा कर रहा था।