गाजियाबाद के लोनी इलाके में 40 साल के युवक की एक लाख रुपये के लिए हत्या कर दी गई। पुलिस ने युवक के शव को एक घर से बरामद किया है। मरने वाले युवक ने अपने दोस्त को एक लाख रुपये उधार दिए थे। युवक पिछले एक महीने से अपने उधार के पैसे मांग रहा था। पूरे मामले में पत्नी ने लोनी थाने में नामजद युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मेरठ का रहने वाला था शौकीन मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई निवासी शौकीन (40 साल) गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। शौकीन ब्याज पर पैसे देने का काम भी करता था। शौकीन की पत्नी आयशा ने पुलिस को बताया कि हमारे घर पर 10 साल से फारुख उर्फ सोनू निवासी बड़ौत, बागपत का आना जाना था। कुछ समय पहले शौकीन ने एक लाख रुपये उधार फारुख को दिए थे। बुधवार को दोस्त फारुख बुलाकर ले गया था कि तेरे एक लाख रुपये का काम हो गया। जिसके बाद शाम तक दोनों साथ रहे। रात में शौकीन का फोन बंद आने लगा। जहां आरोपियों ने एक लाख रुपये के लिए शौकीन की हत्या कर दी। मेरे बच्चों को वीरान कर दिया पति की मौत के बाद पत्नी आयशा का रोकर बुरा हाल है। आयशा ने बिलखे हुए कहा कि मेरे पति की हत्या के बाद पूरा घर बर्बाद हो गया। जिसका घर पर आना जाना था, उसका काम निकालने के लिए पैसे दिए। कई बार पैसों काे मांगा गया। फारुख उर्फ सोनू ने विश्वास भी तोड़ दिया। जिस पर हमने इतना भरोसा किया, उसने ही मेरे पति की जान ले ली। शौकीन की पत्नी ने फारुख के दोस्तों पर भी आरोप लगाए हैं। वहीं आरोपियों के खिलाफ लोनी थाने में तहरीर दी गई है। जिसमें पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।