गिरिडीह स्थित गांडेय में जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार को एक छात्र की पेड़ से लटकती लाश बरामद की गई। छात्र इसी स्कूल में 11वीं का छात्र था। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर छात्र की हत्या का आरोप लगाया है। इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों और स्कूल के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। मृतक छात्रा की पहचान राजधनवार के महेशमरवा गांव निवासी 17 वर्षीय रामप्रसाद यादव के रूप में की गई। उसका शव रस्सी से बने फंदे से लटका हुआ था। घटना की जानकारी सबसे पहले कुछ छात्रों को मिली, जिन्होंने तुरंत विद्यालय प्रबंधन को सूचित किया। शिक्षकों की प्रताड़ना के कारण रामप्रसाद ने दी जान: छात्र प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद शव को पेड़ से उतारा गया। इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने विद्यालय परिसर में एकत्र होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप है कि शिक्षकों की प्रताड़ना के कारण रामप्रसाद ने आत्महत्या की है। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे मामले की गंभीरता को देखते हुए धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, अर्जुन बैठा, राजेश यादव सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीपीओ जितवाहन उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद, बीडीओ निशा अंजुम और गांडेय व बेंगाबाद थाना प्रभारी भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने थाना में दिया आवेदन लगभग 8 घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस के समझाने पर छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रों ने बताया कि यहां सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर की रैगिंग की जाती है। इसी कारण आज एक छात्र की जान चली गई। इधर, परिजनों ने इस मामले पर थाना में आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस घटना को लेकर परिजनों द्वारा थाना में हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज करते हुए हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही डीसी के निर्देश पर तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमॉर्टम भी किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की सही जानकारी मिल पाएगी। -जितवाहन उरांव, एसडीपीओ
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/4b4b656b-0c12-4f56-a507-838e80933ca0_1738840246771-oumcA1-300x300.jpeg)