श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। रविवार देर रात उन्हें अयोध्या से लाकर लखनऊ के SGPGI में भर्ती किया गया था। तभी से उनका इलाज संस्थान के न्यूरोलॉजी विभाग में चल रहा है। फिलहाल उन्हें ICU में एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया। उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। हालांकि राहत की बात ये है कि इलाज के दौरान दवाओं का असर उनपर हो रहा है। उनमें सुधार के लक्षण, रिपीट CT स्कैन में कंडिशन स्टेबल SGPGI की तरफ से जारी की गई हेल्थ बुलिटेन में कहा गया कि आचार्य सत्येन्द्र दास पहले से शुगर और हाई बीपी से ग्रस्त हैं। उनके शरीर के अहम ऑर्गन फिलहाल सुधार के कुछ लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उनके दोबारा किए गए CT स्कैन में पिछले की तुलना में कोई बदलाव नहीं दिखा, ऐसे में ये स्पष्ट है कि उनकी स्थिति में गिरावट नहीं है। सीएम ने जाना था तबीयत का हाल सीएम योगी ने मंगलवार शाम को SGPGI अस्पताल पहुंचकर महंत की तबीयत का हालचाल लिया था। उनके साथ प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी भी थे। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी। एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी SGPGI के निदेशक डॉ.आरके धीमन ने बताया कि आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन स्ट्रोक का अटैक पड़ा था, ऐसे में तत्काल न्यूरोलॉजी विभाग की टीम को उनके इलाज में लगाया गया है। न्यूरोलॉजी विभाग की प्रमुख प्रो.जयंती और उनकी टीम की निगरानी में इलाज चल रहा है। एसजीपीजीआई अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार वे मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त हैं। फिलहाल उन्हें न्यूरोलॉजी आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज जारी है। रविवार रात खराब हुई थी तबीयत रविवार देर रात आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उन्हें पहले अयोध्या के सिटी न्यूरो केयर हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत लखनऊ रेफर करने का निर्णय लिया था। एम्बुलेंस से उन्हें लखनऊ लाया गया, जहां PGI के न्यूरोलॉजी विभाग की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती किया था। ……………… यह खबर भी पढ़े अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी को स्ट्रोक:आचार्य सत्येंद्र दास लखनऊ PGI में भर्ती, हालत गंभीर; भक्तों ने की प्रार्थना श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें ब्रेन हेमरेज का अटैक आया है, जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। यहां पढ़े पूरी खबर