बरेली के कैंट क्षेत्र स्थित बुखारा गांव में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। स्कूटी की धुलाई के दौरान पड़ोसी के दरवाजे पर पानी गिरने को लेकर दो परिवारों में झगड़ा हो गया, जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घटना की शिकार सुनीता देवी ने बताया कि सुबह उनका बेटा कौशेंद्र स्कूटी धो रहा था। इसी दौरान कुछ पानी पड़ोसी के दरवाजे पर चला गया। इस बात को लेकर पड़ोसी प्रदीप उर्फ भोला, प्रशांत और उनकी मां राजकुमारी तथा बहन संजना ने हमला बोल दिया। इस हमले में सुनीता देवी, आकाश और कौशेंद्र घायल हो गए। घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित परिवार ने थाना कैंट में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाया है और मामले की जांच कर रही है।
Post Views: 2