Drishyamindia

झांसी में एक्सीडेंट में युवक की मौत:पत्नी को मायके छोड़कर बाइक से घर लौट रहा था, अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

Advertisement

झांसी में गुरुवार को एक्सीडेंट में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वह अपनी पत्नी को मायके छोड़कर बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। युवक की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। हादसा मोंठ थाना क्षेत्र में झांसी-कानपुर हाइवे पर अटरिया गांव के पास हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीएचसी पहुंचने से पहले दम तोड़ा
मृतक का नाम दिलशाद (32) पुत्र अनवर था। वह मोंठ क्षेत्र के अमरा गांव का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को दिलशाद अपनी पत्नी को मायके छोड़ने मोंठ आया था। यहां से बाइक से घर लौट रहा था। दोपहर करीब दो बजे वह अटरिया पुलिया के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने उसे मोंठ सीएचसी पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे दराेगा चंद्रेश कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है। आज ही भोपाल से आया था
​​​​​​​परिजन शाहिद खान ने बताया कि हाइवे पर जहां हादसा हुआ, वहां एक लाइन पर काम चल रहा था। जिससे एक साइड से ही दोनों तरफ के वाहनों का आवागमन हो रहा है। दिलशाद के दो बेटे असद (10) और इशान (8) हैं। वह भोपाल में कपड़े का कारोबार करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। गुरुवार सुबह 6 बजे ही वह परिवार के साथ अपने गांव आया था। पत्नी को ससुराल छोड़कर आते वक्त दुर्घटना में मौत हो गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े