Drishyamindia

IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से रौंधा, सीरीज 1-0 से आगे निकला भारत, शुभमन गिल ने खेली बेहतरीन पारी

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में पहला वनडे खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने 248 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 40 ओवर से पहले ही लक्ष्य का हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर और जैकब बेथेल ने फिफ्टी ठोकी जबकि भारत के लिए हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके। वहीं भारत के लिए शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। 
 
इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। कप्तान का ये फैसला शुरुआत से सही साबित हुआ लेकिन 70 से ज्यादा रन बनने के बाद एक के बाद एक करके विकेट गिरना शुरू हुए। 75 रनों पर पहला विकेट गिरा था और 77 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। इस तरह इंग्लैंड की टीम 248 रन बनाकर ढेर हो गई। दो बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के लिए अर्धशतक लगाया। 
कप्तान जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रनों की पारी खेली। 43 रन फिल सॉल्ट ने बनाए। इनके अलावा 32 रन बेन डकेट के बल्ले से निकले। बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। भारत की ओर से तीन-तीन विकेट हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने चटकाए, जबकि एक-एक सफलता अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को मिली। हार्दिक पंड्या का खाता खाली रहा। 
वहीं जवाब में 249 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। 19 रन पर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच तूफानी 97 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच श्रेयस अय्यर 36 गेंदों में 59 रन बनाए। गिल मैदान पर टिके रहे और उन्होंने अक्षर पटेल के साथ चौथे विकेट कि लिए एक और बड़ी साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। अक्षर पटेल 52 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे और बाद में शुभमन गिल भी 87 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद और साकिब महमूद को 2-2 विकेट मिले। 
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े