Drishyamindia

बिहार से मुंबई भेजा 34 लाख का रिफाइंड तेल चोरी:उज्जैन में ड्राइवर ने बेच दिए 3000 तेल के कार्टन; पुलिस ने ट्रक-माल जब्त किया

Advertisement

बिहार से ट्रक के जरिए भिवंडी (महाराष्ट्र) भेजा गया 34 लाख रुपए का रिफाइंड तेल बीच रास्ते में गायब हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद ट्रांसपोर्ट मालिक ने एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पता चला कि पूरा माल कम दाम में उज्जैन के एक व्यापारी को बेच दिया गया। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर गुरुवार को चोरी का तेल जब्त कर लिया है। ट्रक में 3000 तेल के कार्टन थे, सभी बरामद पवनसुत फॉरवर्डिंग एंड क्लीयरिंग सर्विस ट्रांसपोर्ट के संचालक, चंपारण (बिहार) निवासी मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी 2025 को बिहार के रक्सौल से ट्रक नंबर MH18 BG 8996 में नेपाल की फैक्ट्री से रिफाइंड तेल लोड कराया गया। इंडिया कस्टम से 24 जनवरी को पास करवाने के बाद भारत सरकार का टैक्स जमा कर 25 जनवरी की दोपहर में इसे भिवंडी के लिए रवाना किया गया। ट्रक में 3000 कार्टन राजहंस सनलाइट रिफाइंड सनफ्लावर तेल था, जिसे बोरिवली ईस्ट, मुंबई के भिवंडी पहुंचाना था। धुलिया (महाराष्ट्र) निवासी ट्रक मालिक महेंद्र राधेश्याम गौतम के एचडीएफसी बैंक खाते में 55,000 रुपये एडवांस भेजे गए थे। ट्रक भोपाल निवासी ड्राइवर नारायण पुरी तेल लेकर रवाना हुआ था, लेकिन वह भिवंडी नहीं पहुंचा। उज्जैन में मिला चोरी का माल माल गायब होने की शिकायत बिहार में दर्ज कराने के बाद छानबीन शुरू हुई। हिरा मिल क्षेत्र में थाना देवास गेट पुलिस ने दबिश देकर तेल के पाउच की हेराफेरी का खुलासा किया। ट्रांसपोर्ट संचालक ने आरोप लगाया कि ट्रक मालिक, ड्राइवर और उनके सहयोगियों ने षड्यंत्र रचकर माल गायब किया। बिहार पुलिस करेगी आगे की जांच एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि कुछ माल बरामद कर लिया गया है। ट्रक ड्राइवर ने उज्जैन की एक फर्म को माल बेचा था। इस मामले की जांच जारी है। चूंकि मामला बिहार में दर्ज हुआ है, इसलिए बिहार पुलिस ही चोरी की जांच आगे करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े