पटना के दीदारगंज में गुरुवार की शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। आज उसके छोटे भाई की बारात थी। दोपहर में वह अपने जीजा के साथ पटना सिटी के मारूफगंज से किराना सामान खरीदकर बाइक से घर लौट रहा था। दीदारगंज सिक्स लेन के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही एक पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक और पिकअप दोनों पलट गए। पिकअप के नीचे दबने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान 26 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है। जबकि उसका जीजा रवि कुमार घायल है। छोटे भाई की शादी की खुशी मातम में बदली दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल रवि को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। जिस दिन सूरज के छोटे भाई की बारात निकलनी थी, उसी दिन परिवार को यह दुखद खबर मिली। बारात की खुशियां मातम में बदल गईं और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भिजवाया। मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है और फरार पिकअप चालक की खोजबीन जारी है। दोनों वाहन को जब्त कर लिया है।