बक्सर में जमीन विवाद को लेकर हुई व्यवसायी हृदय यादव की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता विशाल तिवारी और उसके साथी राजन ओझा को गिरफ्तार कर लिया है। बक्सर एसपी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह गिरफ्तारी वैज्ञानिक साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। मामला 18 दिसंबर का है, जब नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिरगंज इलाके में व्यवसायी हृदय यादव की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि यादव और मुख्य आरोपी विशाल तिवारी के बीच बक्सर डीएवी स्कूल के पास की एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हत्या की साजिश का खुलासा एसपी शुभम आर्य ने बताया कि विशाल तिवारी ने हृदय यादव की हत्या की साजिश रची थी। उसके सहयोगी राजन ओझा ने इस साजिश को अंजाम देने के लिए शूटरों को हायर करने में मदद की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शूटरों की तलाश जारी पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल शूटरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। परिजनों ने जताई चिंता जांच में यह भी सामने आया कि मृतक को अपनी जान का खतरा पहले से था, जिसकी जानकारी उन्होंने परिजनों को दी थी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता और सभी दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। इस मामले में पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें सदर डीएसपी धीरज कुमार, नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, डीआईयू प्रभारी सुधीर कुमार, उप-निरीक्षक युसुफ अंसारी और अन्य कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। एसपी का संदेश एसपी शुभम आर्य ने कहा, “पुलिस इस तरह की घटनाओं को लेकर पूरी तरह सतर्क है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।”