बांका जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें 20 वर्षीय कुंदन कुमार की मौत हो गई। यह हादसा भागलपुर-दुमका रेलखंड पर परवत्ता के पास हुआ। कुंदन झारखंड के लाल बगीचा गांव का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि कुंदन बुधवार रात खाना खाने के बाद घर से बाहर निकला था और फिर लौटकर नहीं आया। अगले दिन सुबह से ही परिवार उसकी खोज में लगा रहा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। शाम को बांका पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि कुंदन की मौत ट्रेन दुर्घटना में हो गई है। घटना गुरुवार शाम लगभग 4:15 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, कुंदन रेल ट्रैक पर कैसे पहुंचा और हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी जांच की जा रही है। परिवार का हाल पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर मृतक के परिजन तुरंत झारखंड से बांका पहुंचे। शव देखकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कुंदन के परिजन हादसे की सटीक जानकारी और न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई बाराहाट थाना अध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा। पुलिस घटना की परिस्थितियों की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हादसा था या कोई और वजह। ग्रामीणों में शोक इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। कुंदन की असमय मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन से सुरक्षा के इंतजामों को मजबूत करने की अपील की है। यह घटना न केवल कुंदन के परिवार, बल्कि पूरे इलाके के लिए एक बड़ी त्रासदी है। उम्मीद है कि जांच के बाद हादसे की वजह सामने आएगी और परिजनों को न्याय मिलेगा।