पीलीभीत में एक युवक के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पूरनपुर के धर्मापुर गांव के रहने वाले संजय कुमार के साथ आरोपी ने न केवल 10 हजार रुपए की ठगी की, बल्कि उनके बैंक दस्तावेजों का दुरुपयोग भी किया। पुलिस के अनुसार, अक्टूबर 2023 में पीड़ित की मुलाकात हरीशंकर के माध्यम से राशिद से हुई। राशिद ने दिल्ली स्थित श्री बाला जी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। पीड़ित ने विश्वास में आकर राशिद को 10 हजार रुपए दे दिए। इतना ही नहीं, आरोपी ने कंपनी में वेरिफिकेशन के बहाने पीड़ित के आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक भी ले लिए। 18 अक्टूबर 2023 को आरोपी ने पीड़ित को एक फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के बैंक खातों से अनाधिकृत लेनदेन शुरू कर दिया, जिसके कारण बैंक ने खातों को सीज कर दिया। जब पीड़ित ने अपने पैसे और दस्तावेज वापस मांगे, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी राशिद के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/whatsapp-image-2025-02-06-at-211236_1738863663-oy4wsi-300x300.png)