संतकबीरनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से 4,239 लीटर अवैध नेपाली सोयाबीन तेल जब्त किया है। असिस्टेंट फूड कमिश्नर विनीत पांडेय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पकड़े गए तेल की कीमत लगभग 5.52 लाख रुपये आंकी गई है। विभाग को पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में नेपाली तेल की अवैध बिक्री की सूचनाएं मिल रही थीं। इसी के आधार पर टीम ने एक खाद्य प्रतिष्ठान पर छापेमारी की, जहां से तीन अलग-अलग नेपाली ब्रांड का सोयाबीन तेल बरामद हुआ। विभाग ने तत्काल गोदाम को सील कर दिया और संदिग्ध तेल के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। असिस्टेंट फूड कमिश्नर पांडेय ने बताया कि बाजार में बिक रहे तेल पर आवश्यक जानकारी का अभाव नियमों का उल्लंघन है। छापेमारी की खबर फैलते ही स्थानीय व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। विभाग अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटा है।