Drishyamindia

शिक्षक हत्याकांड में एक अपराधी गिरफ्तार:कट्टा, कारतूस और हत्या में इस्तेमाल बाइक बरामद, सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई

Advertisement

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अदलपुरा के सहायक शिक्षक हत्याकांड में संलिप्त एक अपराधी को पुलिस ने बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान सहरसा जिला अन्तर्गत कनरिया थाना के तिलाठी निवासी बिन्देशरी यादव उर्फ बिनो यादव के बेटे मुकेश यादव के रूप में की गई है। गुरुवार को ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीषचंद्र चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी गठित हुई थी। एसआईटी में बिरौल के अंचल पुलिस निरीक्षक महफूज आलम, कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष पुअनि अंकित चौधरी, कुशेश्वरस्थान के पुअनि मनोज शर्मा और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुअनि विनय कुमार शामिल थे। एसआईटी ने तकनीकी और मानवीय आधार पर कांड का उद्भेदन किया। रास्ते में लगे कई सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। इसमें 2 बाइक सवार 4 संदिग्ध दिखे। संदिग्ध सहरसा की ओर से आ रहे थे। सहरसा की ओर से सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए बलुआहा चौक से होते हुए राजनपुर चौक के आस-पास से चलने की बात सामने आई। पूछताछ के बाद बाइक सवार को पकड़ा मानवीय अनुसंधान के आधार पर लाल बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान मुकेश यादव पिता बिन्देशरी यादव उर्फ बिलो यादव सहरसा निवासी के रूप में हुई है। पहचान होने के बाद टीम गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान चला रही थी। 5 फरवरी की रात करीब 11 बजे लाल रंग की बाइक को आते देख पुलिस ने बाइक रुकवाकर पूछताछ की। बाइक सवार ने अपना नाम जैसे ही मुकेश यादव बताया, पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधी ने शिक्षक की हत्या करने में अपने तीन अन्य साथी की संलिप्तता स्वीकार की। घटना के दौरान इसी लाल बाइक का उपयोग करने की बात भी कबूली। गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया कट्टा और 8 एमएम की एक गोली झाड़ी के नीचे मिट्टी से बरामद की दई। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से घटना के समय पहने गए मफलर और एक मोबाइल जब्त किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े