Drishyamindia

औरंगाबाद में प्रेशर आईईडी बम किया बरामद:पुलिस ने जंगल में चलाया छापेमारी अभियान, करीब 5 किलो बम का वजन

Advertisement

औरंगाबाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और औरंगाबाद पुलिस ने एक प्रेशर आईईडी बरामद किया गया है। गुरुवार की रात 8:00 बजे के आसपास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-टू अमित कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी बताया कि मदनपुर थाना अंतर्गत पचरुखिया जंगल के अंजनवा पहाड़ी क्षेत्रों में अभियान चलाया। इसी क्रम में उक्त टीम ने मदनपुर थाना अंतर्गत पचरुखिया जंगल के अंजनवा पहाड़ से एक प्रेशर आईईडी बरामद किया। प्रेशर आईडी को नष्ट कर दिया गया है। नक्सल गतिविधि को लेकर छापेमारी की जा रही है अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 अमित कुमार ने कहा कि संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। नक्सल गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है। इससे पहले भी इन पहाड़ी क्षेत्र से औरंगाबाद पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से छापामारी कर प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया है। औरंगाबाद प्रशासन ने बरामद प्रेशर आईईडी बम का वजन 3 से 5 किलो ग्राम आंकी जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े