Drishyamindia

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का राहुल गांधी पर हमला:कहा- राहुल पहले अपनी जाति बताएं, फिर करें जनगणना की मांग; केजरीवाल को बताया बेईमान

Advertisement

बिहार के बाढ़ में स्थापित 28 फीट ऊंची मां सरस्वती की प्रतिमा के दर्शन के लिए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पहुंचे। लखीसराय में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की और दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों के सुख-समृद्धि और ज्ञान-विज्ञान में प्रगति की कामना की। जातीय जनगणना पर राहुल गांधी के बयान का जवाब देते हुए सिन्हा ने कहा कि पहले राहुल अपनी जाति बताएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतने वर्षों तक सत्ता में रही, लेकिन जातीय जनगणना नहीं करवाई, जबकि एनडीए सरकार यह काम पहले ही कर चुकी है। कहा- दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत तय दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सिन्हा ने एग्जिट पोल के हवाले से कहा कि बीजेपी की जीत तय है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें लालू प्रसाद यादव के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बेईमान नेता बताया, जो भ्रम फैलाकर सत्ता हासिल करता है। कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजद की मानसिकता वाले लोगों की वजह से बिहार में अपराध बढ़ रहा है। बाढ़ में हो रही फायरिंग की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि सरकार सजग है और कोई अपराधी नहीं बचेगा। मोनू की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन को पूरी छूट दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े