भास्कर न्यूज | जमुई भाकपा माले के नेतृत्व में गुरुवार को बीड़ी श्रमिक, रसोईया, भूमिहीनों, आदिवासियों के विभिन्न मांगों को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला । प्रदर्शनकारी श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से चलकर कचहरी चौक स्थित अम्बेडकर चौक पहुंचे जहां प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गई। माले के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह एवं मंच संचालन खेत मजदूर नेता बासुदेव रॉय ने की। मौके पर माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार में चल रहे योजनाओं में कितनी प्रगति हुई है इसकी समीक्षा को लेकर प्रगति यात्रा कर रहे है। लेकिन सच्चाई यह है कि बिहार सरकार ने पिछले सितंबर में बिहार सरकार के गजट में अधिसूचना जारी करते हुए प्रति हजार बीड़ी बनाने पर 397 रु बीड़ी श्रमिकों को देने की बात की गई है इसके बावजूद भी बीड़ी मजदूरों को मात्र 110 रुपया ही दिया जाता है। वहीं रसोइया संघ के जिला सचिव मो हैदर ने कहा कि नीतीश कुमार महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ी बड़ी बातें करते है लेकिन विद्यालय में कार्यरत रसोईया में 98 प्रतिशत महिलाओं को मात्र 1650 रुपये मजदूरी के नाम पर दिया जाता है। कार्यक्रम में जयराम तुरी, मो सलीम, ब्रह्मदेव ठाकुर, गुलटन मौजूद थे।