Drishyamindia

नालंदा के श्रम संयुक्त भवन में आज लगेगा रोजगार मेला:5वीं पास से ITI पास युवकों के लिए मौका, 10 हजार से 25 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी

Advertisement

बिहारशरीफ स्तिथ श्रम संयुक्त भवन में आज एक महत्वपूर्ण रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तीन प्रमुख निजी कंपनियां बिनय हुंडई, गिलानी आईटीआई एवं आमधानी प्राइवेट लिमिटेड 259 पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने दी। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के पांचवीं पास से लेकर आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 10,000 से 25,000 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। वेतन के अतिरिक्त अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे। महाराष्ट्र में भी काम करने का मौका मेले में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र साथ लाने होंगे। कंपनियों के प्रतिनिधि साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन करेंगे। यह रोजगार मेला क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है। चयनित अभ्यर्थियों को बिहार शरीफ, गिलानी, सूरत,गुजरात एवं महाराष्ट्र में नौकरी का अवसर मिलेगा। विशेष रूप से, यह पहल स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला प्रशासन ने सभी इच्छुक उम्मीदवारों से इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े