आरा के कारीसाथ और धमार PSS से तीन घंटे विद्युत विद्युत आपूर्ति रहेगी । आज 7 फरवरी दिन शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से शाम 3 तक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । इस संदर्भ में कनीय विद्युत अभियंता द्वारा बताया गया कि रोड कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा कायमनगर से जीरोमाइल सड़क चौड़ीकरण कार्य मे पोल लगाने का कार्य किया जाएगा। बिजली उपभोक्ता से अपील है कि पहले से अपने अपने घरों के जरूरी काम को निपटा ले एवं पानी की व्यवस्था कर ले। उपभोगताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है। समय से निपटा लें काम साथ ही इस क्षेत्र के सभी पोल व जर्जर तार की भी मरम्मती की जाएगी ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो,के लिए सभी बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है बिजली से जुड़ा कार्य को समय से पहले निपटा लें, क्योंकि इन इलाकों में बिजली नही रहेगी। उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए होने वाली परेशानी को लेकर खेद प्रकट करते हुए सहायक अभियंता ने कहा की काम खत्म होने के साथ जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी । इन क्षेत्रों की गुल रहेगी बिजली कारीसाथ, मसाढ़, नवादाबेन, बीबीगंज, गंगहर, पैठानपुर, गजराजगंज, धमार, खजूरिया, भेड़िया, अमरपुर मरवटिया, खुशहालपुर, गनौली, घोडादेई, तिरोजपुर, अगरसंडा, बेहरा, इजरी, सलेमपुर, सलेमपुर बरजा, हेमतपुर, बाघीपाकड, बसंतपुर, भदैया, बाघाकोल, सुन्दरपुर बारजा एवं आस पास के गाँव के आस–पास के इलाकों में बिजली बाधित रहेगी ।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/ladscape55_1738917479-zbOlL0-300x225.gif)