सासाराम में एक रेल दुर्घटना में नोखा के पूर्व भाजपा विधायक रामेश्वर चौरसिया के चचेरे भाई दीनानाथ चौरसिया(55) की मौत हो गई। मृतक दीनानाथ चौरसिया सिंचाई विभाग में कार्यरत थे, तकिया रेलवे गुमटी के पास गया-मुगलसराय रेल खंड पर एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। घटना उस समय हुई जब वे तकिया रेलवे गुमटी से गौरक्षणी की ओर जा रहे थे। डाउन लाइन पर आ रही मालगाड़ी से टकराने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ सासाराम की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। नोखा थाना क्षेत्र के जबरा गांव निवासी दीनानाथ के परिवार में दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। उनकी मृत्यु की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में भारी संख्या में लोग एकत्र हुए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से जिले के राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/ladscape55_1738917479-zbOlL0-300x225.gif)