Drishyamindia

पलामू में 32 सेकेंड में डेढ़ लाख रुपए लूटे:नकाबपोश बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र में की वारदात, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Advertisement

झारखंड के पलामू जिले में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पाटन थाना क्षेत्र के किशुनपुर में स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। गुरुवार दोपहर करीब 2:56 बजे बिना नंबर की अपाची बाइक से पहुंचे। हथियारबंद बदमाशों ने महज 32 सेकेंड में डेढ़ लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। शुक्रवार को सीसीटीवी में रिकॉर्ड तस्वीरें सामने आई। अंदर घुसते ही संचालकों और ग्राहकों को दी धमकी सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि तीनों बदमाशों के हाथों में पिस्टल थी। उन्होंने केंद्र में घुसते ही संचालक रविंद्र कुमार और मौजूद ग्राहकों को धमकी दी कि पैसे निकालकर दे दें, वरना गोली मार देंगे। बदमाश काउंटर से पैसे लेकर फरार हो गए एक ग्राहक को थप्पड़ मारकर अंदर धकेला गया और किसी को बाहर निकलने नहीं दिया गया। हथियार के भय से संचालक और ग्राहक कुछ नहीं कर सके और 32 सेकेंड में बदमाश काउंटर से पैसे लेकर फरार हो गए। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी नीलेश कुमार और पाटन थाना प्रभारी लालजी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मालूम हो कि इस क्षेत्र में पहले भी ग्राहक सेवा केंद्रों को निशाना बनाया जा चुका है, जिससे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े