पटना के फतुहा में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने रायपुर बलवा गांव के पास घोवा नदी के किनारे से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीडीपीओ एसडीपीओ निखिल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की। टीम में एसआई सौरभ कुमार, एसआई सुबोध कुमार और पीटीसी हरेंद्र प्रसाद साह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। हथियार बनाने वाले उपकरण मिले पुलिस ने मौके से हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए हैं, जिनमें लोहे के सरसी, छेनी, रेती, पिलास, देसी कट्टे के बैरल, हथौड़ा और एयर भट्टी भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रायपुर बलवा गांव निवासी राम लखन पासवान के बेटे विनय पासवान के रूप में हुई है। इस मामले में दो अन्य आरोपी सुनिल उर्फ पटाकन और संजय यादव फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। फतुहा थाना में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामले में अन्य खुलासों की संभावना जता रही है। अधिकारियों ने कहा कि अवैध हथियारों के निर्माण में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/95cc3df3-8cc4-401c-a357-d721e0798aef_1738936005222-IVCxRC-300x300.jpeg)