नालंदा में शुक्रवार को चलती कार में अचानक आग लग गई। चंद मिनट में आग ने भीषण रूप ले लिया और कार पूरी तरह जल गई। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे, जिन्हें समय रहते बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना बेन थाना क्षेत्र के बेन-परबलपुर मुख्य मार्ग के ईंट भठ्ठा के पास की है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार बेन की तरफ से परवलपुर की तरफ जा रही थी। तभी अचानक ईंट भट्ठा के पास कार से धुआं निकलने लगा। गाड़ी के अंदर ही कार चला रहे शख्स के साथ उनका पूरा परिवार फंस गया। बताया जा रहा है कि कार में आग लगने के बाद कार का दरवाजा लॉक हो गया था। कार से आग लगने के बाद धुआं निकलता देख पास मौजूद कुछ लड़के दौड़े और शीशा तोड़कर अंदर सवार चार लोगों को तत्काल बाहर निकाला। इसके बाद कार में रखा कुछ जरूरी सामान भी बाहर निकाला गया, लेकिन फिर भी कुछ सामान अंदर रह गया था। अब देखिए कार में लगी आग की 2 तस्वीरें अब जानिए कि आखिर कार में आग कैसे लगी? आसपास के लोगों ने बताया कि सड़क पर पुआल बिछा हुआ था। कार जब वहां से गुजरी, तो उसका साइलेंसर पुआल के संपर्क में आ गया, जिससे कार में आग लग गई। लोगों ने बताया कि 5 मिनट में कार में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। लोगों ने कहा कि गनीमत रही कि समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं, कार सवार पुष्पराज ने बताया कि वे लोग आ रहे थे, तो देखा कि सड़क पर पुआल रखा गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है कि पुआल गाड़ी के नीचे फंस गया होगा और रगड़ खाने के बाद चिनगारी से आग लग गई होगी। उधर, घटना की जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को दी गई, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। बारात में शामिल होने जा रहे थे कार सवार घटना को लेकर बेन थाना अध्यक्ष ने बताया कि कार सवार होकर सभी लोग बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी मालिक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तीयारी के रहने वाले निवास कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।