लखीसराय में 65 साल की गैंगरेप पीड़िता की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। 23 जनवरी को 2 आरोपी महिला को घर से खींचकर ले गए थे। खेत में दोनों ने गैंगरेप किया था। शराब ने नशे में आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी अभी जेल में हैं। पुलिस का कहना है कि अब उन पर हत्या का केस भी चलेगा। मामला सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र का है। घर की दीवार फांदकर घुसे 23 जनवरी की रात करीब 1 बजे 4 बदमाश घर पर सिगरेट मांगने पहुंचे। महिला ने घर के अंदर से ही कहा कि ‘दुकान बंद है, सिगरेट नहीं मिलेगी।’ मना करने पर बदमाशों ने जोर-जोर से दरवाजा खटखटाना शुरू किया। वो कह रहे थे कि दरवाजा खोलो। घर में मौजूद महिला और उसकी बहू ने बिना गेट खोले बार-बार सिगरेट नहीं देने की बात कही। इतनी देर में पीछे की गेट से बुजुर्ग महिला की बहू और पति भाग गए। उम्र ज्यादा होने की वजह से वो घर पर ही रह गई। थोड़ी देर बाद करीब 1.30 बजे बदमाश घर की दीवार से कूदते हुए आंगन में पहुंचे। दरवाजा तोड़ते हुए बुजुर्ग महिला को जबरदस्ती उठाकर खेत की तरफ ले गए। वहां, गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। 23 जनवरी को पीड़िता ने अपना बयान दिया था बुजुर्ग महिला ने बताया था कि जब मुझे बदमाश खींचते हुए ले जा रहे थे, मैं चिल्ला रही थी। लेकिन टोला (गांव) का कोई भी आदमी मुझे बचाने नहीं दौड़ा। बदमाशों ने पहले मेरे साथ मारपीट की। मैंने पैर भी पकड़े कहा- मुझे छोड़ दो। घर पहुंचा दो, लेकिन उन लोगों ने नहीं छोड़ा। मेरे साथ गैंगरेप किया। आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का केस दर्ज पुलिस अधीक्षक अजय कुमार का कहना है, ‘घटना के बाद दो आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया गया था। जबकि 2 अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों के ऊपर गैंगरेप और हत्या के तहत केस दर्ज किया गया है। बाकी दोषियों को भी जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ —————————————– ये खबर भी पढ़ें… गैंगरेप के 45 दिन बाद भी नो चार्जशीट-नो ऑनलाइन FIR:बिल्डर संजीव और उसके दोस्तों ने पार्टी में मंगाई कम उम्र की लड़की, नोंच डाला पटना में नाबालिग लड़की के साथ हुई गैंगरेप की घटना की जांच की गति ने पुलिस के इरादे पर शक गहरा दिया है। घटना के 45 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ना चार्जशीट दाखिल कर पाई है और ना ही FIR को ऑनलाइन कर सकी है। घटना 1 नवंबर की रात की है। पूरी खबर पढ़ें।