Drishyamindia

समस्तीपुर में IMA का दो दिवसीय सम्मलेन:जिलाध्यक्ष ने कहा- जागरूकता को लेकर भी होगा साइंटिफिक सेशन, 9 फरवरी से सम्मेलन

Advertisement

समस्तीपुर आईएमए जिला भवन में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन का अयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के सचिव डॉक्टर सुप्रियो मुखर्जी ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) समस्तीपुर शाखा का दो दिवसीय सम्मेलन 9 फरवरी से शुरू होगा। यह सम्मेलन राष्ट्रीय स्तर का होगा, जिसमें राज्य और राष्ट्र के जाने-माने डॉक्टर भाग लेंगे। वे अपने विशेष ज्ञान का ऑडियो-वीडियो विधि से आदान-प्रदान करेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न बीमारियों से बचाव और उनके आधुनिक उपचार से संबंधित साइंटिफिक सेशन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर नवीनतम तकनीक और उपचार के बारे में जानकारी साझा करेंगे। डॉ. सुप्रियो मुखर्जी ने बताया कि साइंटिफिक सेशन में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, नेत्र रोग, और बाल रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर नवीनतम तकनीक और उपचार के बारे में साथी डॉक्टरों के बीच ज्ञान साझा करेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन और प्रमुख अतिथि कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. जीसी कर्ण और डॉ. ए. के. आदित्य ने बताया कि 9 फरवरी को सुबह साइंटिफिक सेशन का उद्घाटन पद्म श्री प्रोफेसर डॉ. शांति राय और प्रोफेसर डॉ. यूसी ईश्वर संयुक्त रूप से करेंगे। संध्या में सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सहजानंद सिंह द्वारा किया जाएगा, जबकि डॉक्टर कैप्टन बीएससी गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम और विदाई समारोह संध्या में रेलवे कला भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव भी शामिल होंगे। वहीं, 10 फरवरी को सीएमई और विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों और समाज सेवा में सक्रिय लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। संवाददाता सम्मेलन में संगठन के अध्यक्ष डॉ. आर. एन. सिंह, डॉक्टर हेमंत कुमार और अन्य वरिष्ठ डॉक्टर भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े