सिटी रिपोर्टर|भागलपुर जिले में टीबी की दवाई के वितरण में अब कोई कमी नहीं होगी। मुख्यालय स्तर से पर्याप्त मात्रा में जिले में दवाई की खेप भेजी जा रही है। जहां से मायागंज अस्पताल समेत अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी के मरीजों के लिए दवाई भेजा जाता है। सिविल सर्जन अशोक प्रसाद ने बताया कि बीते वर्ष कुछ समय के लिए दवाई की कमी हुई थी। मुख्यालय की तरफ से दवाई की सप्लाई में बाधा थी। लेकिन फिलहाल भरपूर मात्रा में दवाई का स्टॉक उपलब्ध है। किसी भी मरीज को टीबी के दवाई मिलने में परेशानी नहीं है। बता दें कि जिले में टीबी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मायागंज अस्पताल में टीबी एंड चेस्ट विभाग के एक डॉक्टर ने नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया कि औसतन हर दिन 50 मरीज टीबी के लक्ष्ण वाले मरीज इलाज के लिए आते हैं। अगर सही से जांच कि जाए तो हर 10 में से एक व्यक्ति टीबी का मरीज मिलेगा। उन्होंने भी बताया कि बीते वर्ष कुछ माग दवाई की कमी थी। लेकिन अब आसानी से मरीजों तो टीबी की दवाई मिल रही है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/ae6b8910-82c7-4a8c-be08-6715883c9d70_1738976687742-jTnFvB-300x300.jpeg)