सीवान|शहर के जेड ए इस्लामिया कॉलेज के उर्दू के प्रोफेसर अबुल हयात साहब के 31 रिटायर्ड होने के बाद शहर के शेख मोहल्ला स्थित जमीयतुल उलेमा हिंद के सेक्रेट्री हाफिज सेराज अहमद सिद्दीकी के निवास पर विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन मौलाना फजलुद्दीन नदवी ने किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सोहेल अहमद ने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस मौके पर राजन सिद्दीकी ,जमीयतुल उलेमा हिंद के सेक्रेट्री हाफिज सेराज अहमद सिद्दीकी, जिला प्रोविजनल पदाधिकारी सद्दाम हुसैन, भवन निर्माण विभाग के एसडीओ जामिल अहमद, जमीयतुल उलेमा हिंद के जेनरल सेक्रेट्री हाफिज जुबैर आसिम आदि मौजूद थे।
Post Views: 3